newslux

Facebook Monetization

 Facebook 

हेलो दोस्तों मेरा नाम गौतम प्रजापत है और आप सब का मेरे इस लेख में स्वागत है आज हम देखेंगे की फेसबुक से लोग किस तरह से पैसे कमा रहे है क्युकि फेसबुक ने अभी हाल ही में बहुँत सारी अपडेट दी है अपने फेसबुक अप्प में जिस से लोग बहुँत ज्यादा खुश है क्युकि उन को पैसे कमाने का मोका मिल रहा है फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप के फेसबुक अकाउंट में कुछ चीजों का होना बहुँत ही जरूरी है जिन के बारे में अभी हम लाइन वाइज बात करेंगे और साथ ही किस तरीके से पैसा मिलता है और क्या क्या इस के टूल्स है पैसे कमाने के और इस के Criteria के बारे में भी जानेंगे तो आप लोग हमारे साथ बने रहे चलिए शुरु करते है |


Facebook Update 2023

दोस्तों अभी हाल ही में फेसबुक अप्प में बहुँत सारी अपडेट हुई है जो की आप को पता होना जरूरी है तो चलिए उन को जान लेते है |
  1. फेसबुक में अब आप अपनी प्रोफाइल का अकाउंट के साथ साथ में अपना एक अलग से पेज बना सकते है |
  2. अब आप अपने फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है |
  3. फेसबुक पेज में आप अपना व्हात्सप्प और Instagram लिंक कर सकते है जिन की मदद से आप की व्यू ज्यादा आयेंगे |
  4. आप अपने फेसबुक पेज पर जो आप की प्रोफाइल यानि जो आप का मैन अकाउंट है उन पर जितने भी फोल्लोवर है उन को आप अपने फेसबुक पेज पर Invite कर सकते है |
  5. फेसबुक पेज पर अब हम अपने जो फोल्लोवेर्स होते ह उन के साथ मिल कर गेम्स खेल सकते है वो भी बिलकुल फ्री में |
  6. आप अपने इवेंट को Organize कर सकते ह इस का आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा | 

Facebook Monetization Tools

1. Facebook Reels Monetization 

दोस्तों सबसे पहला फेसबुक में जो अपडेट हुआ था वो रील्स Monetization ही था इस की मदद से लोगों ने बहुँत पैसा कमाया जो लोगों को बहुँत मजा भी आया क्युकि ऐसा अपडेट पहले फेसबुक पर नहीं था ये अपडेट अभी अभी ही शुरु किया गया है और लोग अब भी पैसे कमा रहे है लेकिन लोगों को ये तो पता है की इस से पैसा मिलता है पर वो केसे तो में आप को बताता हु | इस टूल को लेने के लिए आप को अपने पेज में डेली रील्स अपलोड करनी है तबी ये आप को मिल सकता है |
  • सबसे पहले आप को अपना एक पेज बनाना पड़ेगा |

2. Facebook In Stream Ads

ये टूल फेसबुक का बहुँत ही जबरदस्त है और ये टूल सिर्फ उन लोगों के लिए है जो फेसबुक पेज पर लॉन्ग विडियो अपलोड करते है अगर आप फेसबुक पेज पर लॉन्ग विडियो अपलोड नहीं करते है तो ये टूल आप  को नहीं मिल सकता है इस टूल से आप बहुँत सारा पैसा कमा सकते हो इस टूल में आप के विडियो के बिच में या साइड में एड्स चलती है उन की मदद से आप को पैसे मिलते है |

3. Facebook Bonus Program  

दोस्तों में आप को बताना चाहता हु की ये प्रोग्राम हर किसी को नहीं मिलता है लेकिन ये जिस किसी को मिलता है उस का बहुँत फायदा होता है इस प्रोग्राम में आप को बहुँत पैसा मिलता है अगर आप को ये प्रोग्राम लेना है तो आप को फेसबुक में बहुँत सारी मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही आप को फेसबुक के सरे रूल का पालन करना पड़ेगा तो ये टूल आप को जरुर से मिल जायेगा |

4. Facebook Live Ads

दोस्तों इस टूल में जब आप अपने फेसबुक पेज में लाइव आते हो तो ये टूल आप के लाइव विडियो में एड्स चलाता है जिस की मदद से आप को पैसा मिलता है और ये टूल भी बहुँत सरे लोग उसे कर रहे है |

5. Facebook Star

दोस्तों इस टूल की मदद से आप को ज्यादा पैसे कमाने का मोका नहीं मिल सकता और ये जान कर बहुँत खुशी होगी की ये टूल सब को आसानी से मिल जाता है और इस टूल से लोग आप को स्टार भेजते है जिन के आप को पैसे मिलते है |

5. Facebook Subscriptions 

दोस्तों इस टूल में आप को 10,000 फोल्लोवेर्स होने बहुँत ही जरूरी है अगर ये आप के पास नहीं है तो आप को ये टूल नहीं मिलेगा लेकिन आज के ज़माने में फेसबुक पर 10,000 फोल्लोवेर्स आराम से हो जाते है इस टूल से लोग आप के  पेज में सब्सक्रिप्शन के रूप में जॉइन करेगे और जॉइन करने के बदले में वो आप को पैसे पे करेंगे और वो लोग बाकि फोल्लोवेर्स से अलग होंगे मतलब आप के खाश फोल्लोवेर्स होंगे |
  • अब जानते है इन सब टूल का क्या Criteria है  

Facebook Monetization Eligibility

तो चलिए जानते है की फेसबुक Monetize के लिए क्या एलिगिबिलिटी है |
  1. आप के फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 फोल्लोवेर्स होने चाइये |
  2. आप ने जो अपना फेसबुक पेज बनाया है उस में कोई भी कॉपी किया हुआ विडियो अपलोड नहीं होना चाइये |
  3. फेसबुक पेज में आपके कम से कम 50,000 मिनट व्यू होने चाइये |
  4. आप के पेज पर कोई मोनेटाइज इशू नहीं होना चाइये |
  5.  आप अपने फेसबुक पेज से किसी और व्यक्ति को गलत मेसेज न करते हो अगर आप ऐसा करते हो तो आप का पेज मोनेटाइज नहीं होगा बल्कि डिलीट हो जायेगा |
  6. आप के पेज पर 5 विडियो एक्टिव यानि डाले होने चाइये |

FAQ

1. How to Get Monetization on Facebook.
दोस्तों में आप को बता दू की आप कभी में फेसबुक से मोनेटाइज के टूल ले सकते हो उन को लेने के लिए आप को मेहनत करनी पड़ेगी साथ ही आप फेसबुक के सरे रूल फॉलो करने पड़ेगे |

2. What is Facebook Monetization.
अगर में आपको आसान भाषा में बताऊ तो फेसबुक Monetization यानि फेसबुक से पैसे कमाना है अगर आप सरे Criteria पुरे कर लेते हो और साथ ही सरे रूल फॉलो करते हो तो आपका फेसबुक मोनेटाइज हो जाता है |

3. फेसबुक को मोनेटाइज करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?
फेसबुक को मोनेटाइज करने के लिए आप पिछले 60 दिनों के अंदर 5000 फोल्लोवेर्स और 180,000 व्यू होना चाइये |

Tags :

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Contact me

Get in Touch

Lorem, ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Dignissimos harum corporis fuga corrupti. Doloribus quis soluta nesciunt veritatis vitae nobis?

Name
Website Developers
Address
Rewa Madhya Pradesh
Email
example@gmail.com
Message me